Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back in Hindi

Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back
Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैल्शियम की कमी से शरीर में दर्द जोड़ों व कमर में दर्द का घरेलू इलाज के बारे में(Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back) | ज्यादातर आपने देखा होगा बहुत लोग थकान महसूस करते हैं | बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस करते हैं | उनकी टांगों में बहुत दर्द होता है | उनके शरीर में बहुत दर्द होता है | उसके लिए वह लोग कोई ना कोई दवाई जरूर खाते हैं | लेकिन आपको बता दें दवाई खाना किसी चीज का परफेक्ट इलाज नहीं है | अगर आप इसका परमानेंट इलाज करना चाहते हैं तो इसके बारे में जड़ से जानना बहुत जरूरी है | हमारे शरीर में दर्द मसल में दर्द जोड़ों में दर्द आखिर क्यों होता है | आज हम आपको इस पोस्ट में इसका इलाज बताने जा रहे हैं और साथ में जानते हैं –

1. कैल्शियम की कमी क्या है – What is calcium deficiency
2. कैल्शियम की कमी के लक्षण – Calcium deficiency symptoms
3. कैल्शियम की जरूरत हमारे शरीर को क्यों हैं – Why does our body need calcium
4. शरीर में कैल्शियम की कमी होने के कारण – Due to lack of calcium in the body
5. कैल्शियम की कमी को पूरा करने का घरेलू इलाज – Home remedy to complete calcium deficiency
6. कैल्शियम की पूर्ति के लिए सब्जियां – Vegetables for the supply of calcium
7. कैल्शियम की पूर्ति के लिए ड्राई फ्रूट
Dry fruit for calcium supply
8. कैल्शियम की पूर्ति के लिए दालें – Pulses to supply calcium
9. कैल्शियम की पूर्ति के लिए फल
Fruits for the supply of calcium
10. कैल्शियम की खुराकCalcium supplements

इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |

इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें


कैल्शियम की कमी क्या है :-

एक महत्वपूर्ण खनिज होता है | कैल्शियम हमारे शरीर में दांत और हड्डियों को मजबूत करने के लिए अपनी भूमिका अदा करता है | 99% कैल्शियम हमारे दांत और हड्डियों  मैं होता है | बाकी शरीर में बचा 1% कैल्शियम अन्य कार्य में सहायता करता है | जैसे धमनियों का संकुचन, मांसपेशियों का संकुचन और तंत्रिका प्रणाली के माध्यम से शरीर के अन्य भागों में पहुंचता है |
( और पढ़ें – दांतो का पीलापन व मुंह की बदबू को दूर करने का इलाज)
( और पढ़ें –  मांसपेशियों को बनाएं मजबूत)

कैल्शियम की कमी के लक्षण :-

कैल्शियम की जरूरत हमारे शरीर को क्यों हैं :-

  • कैल्शियम की जरूरत हमारी हड्डियों को ही नहीं बल्कि पूरे शरीर को ही कैल्शियम की जरूरत होती है |(और पढ़ें – खोखली हड्डियों का घरेलू उपचार)
  • शरीर की हर एक कोशिका हर एक सेल्स के लिए बहुत जरूरी है |
  • जैसे जैसे इंसान की उम्र बढ़ती जाती है उसकी काम करने की क्षमता कम होती जाती है |
  • वह बहुत कमजोर होने लगता है उसके साथ-साथ उसका पाचन तंत्र भी कमजोर हो जाता है | ( और पढ़ें –  पेट की समस्याओं का घरेलू उपचार)
  • जैसे ही किसी इंसान की उम्र 35 से 40 साल की होती है तो उस समय कैल्शियम को अवशोषित करने की क्षमता कम हो जाती है |
  • ऐसे में शरीर में कैल्शियम होना लाजमी है |

कैल्शियम की कमी के कारण :-

  • कुछ लोगों को ज्यादा मीठा खाने की आदत होती है |
  • कुछ लोग ऑइली फूड बहुत ज्यादा खाते हैं |
  • इस कारण से भी शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है |
  • यह जरूरी नहीं है कि 35 से 40 साल की उम्र में ही कैल्शियम की कमी हो यह किसी भी इंसान में हो सकती है |
  • जैसे – बुजुर्ग, जवान, बच्चे, महिलाएं आदि |
  • आजकल के समय में लोग बहुत ज्यादा अनहेल्दी खाना खाते हैं जिसके कारण कैल्शियम की कमी होती है |
  • महिलाओं के अंदर सबसे ज्यादा कैल्शियम की कमी होती है क्योंकि महिलाओं को कई दौर से गुजारना पड़ता है |
  • जैसे – मासिक धर्म, प्रेगनेंसी, ब्रेस्टफीडिंग, मेनोपॉज इन सभी के कारण महिलाओं के अंदर हार्मोन चेंजिंग ज्यादा होते हैं और कैल्शियम की कमी ज्यादा होती है |
  • जो लोग कोल्ड ड्रिंक का सेवन ज्यादा करते हैं यानी कि सॉफ्ट ड्रिंक ज्यादा पीते हैं |
  • सोडे वाले चीजों का सेवन ज्यादा करते हैं उसके कारण शरीर में कैल्शियम की कमी होती है |
  • जो लोग चाय और कॉफी का सेवन ज्यादा करते हैं उसके कारण में कैल्शियम की कमी हो जाती है |

कैल्शियम की कमी से शरीर में दर्द जोड़ों व कमर में दर्द का घरेलू इलाज – Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back

 हल्दी बादाम वाला दूध

  • आपने 5 बादाम भिगो देने हैं कम से कम 5 घंटों के लिए |
  • उसके बाद आपने एक गिलास दूध को बर्तन में डालकर गर्म करने के लिए रख देना है |
  • उसके अंदर आपने भीगे हुए बादाम का कद्दूकस करके डाल देना |
  • एक उबाल आने के बाद दूध को उतार लीजिए इसे कप में डाल लेना है |
  • उसके बाद आपने एक चुटकी हल्दी दूध के अंदर मिक्स कर देनी है |
  • ध्यान रहे आपने हल्दी को पकाना नहीं है दूध गर्म होने के बाद ही हल्दी को दूध में डालना है |
  • आपने 15 दिन तो जाना इसका सेवन करना है |
  • आप मिठास के लिए इसके अंदर गुड भी मिक्स कर सकते हैं |
  • यह दूध पीने के बाद सोना नहीं है कम से कम 15 से 20 मिनट पैदल जरूर चलिए |
  • इस दूध का सेवन आपने रात के समय करना है |

( और पढ़ें – हल्दी वाले दूध के फायदे)

रागी – Finger Millet

Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back - Finger Millet - Image - 1
Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back – Finger Millet – Image – 1
  • रागी के अंदर किसी अन्य चीज से ज्यादा कैल्शियम होता है |
  • आपने रागी को हल्का-हल्का भून लेना है |
  • उसके बाद इसको ठंडा करके पाउडर बना लीजिए |
  • दूध के अंदर डालकर एक उबला दीजिए |
  • उसके बाद गुनगुना होने पर इसे पी लीजिए |
  • यह दूध आपने सुबह नाश्ते के समय पीना है |
  • ऐसा करने से शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी होती है |
  • इस दूध का सेवन आप 3 महीने तक रोजाना कर सकते हैं |
  • यह हमारे हड्डियों को मजबूती देती है बुढ़ापे को कोसों दूर रखती है | 

( और पढ़ें – रागी के फायदे)

कैल्शियम की पूर्ति के लिए सब्जियां

Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back - vegetables - Image - 2
Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back – vegetables – Image – 2
  • चुकंदर, नींबू, पालक, बथुआ, बैंगन, टिंडी, तोरी, लहसुन, गाजर, भिंडी, टमाटर, पुदीना, हरा धनिया, करेला, ककड़ी, अरबी, मूली के पत्ते आदि चीजों के अंदर बहुत अच्छी मात्रा में कैल्शियम होता है |
  • आप इनका सेवन जरूर कीजिए |

कैल्शियम की पूर्ति के लिए ड्राई फ्रूट

Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back - Dry Fruits - Image - 3
Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back – Dry Fruits – Image – 3
  • मुनक्का, पिस्ता, खजूर आदि के अंदर बहुत अच्छी मात्रा में कैल्शियम होता है | 

कैल्शियम की पूर्ति के लिए दालें

Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back - Pulses - Image - 4
Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back – Pulses – Image – 4
  • चने की दाल, राजमा, सोयाबीन, आदि के अंदर बहुत अच्छी मात्रा में कैल्शियम होता है | 

कैल्शियम की पूर्ति के लिए फ्रूट

Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back - Fruits - Image - 5
Home remedies for body pain due to lack of calcium in joints and back – Fruits – Image – 5
  • पानी वाला नारियल, संतरा, अनानास आदि के अंदर बहुत अच्छी मात्रा में कैल्शियम होता है |

कुछ चीजें जिन्हें आहार में शामिल कीजिए –

  • दूध व दूध से बनी चीजों का सेवन जरूर करें जैसे – दही छाछ आदि |

कैल्शियम की खुराक :-

 हर इंसान को रोजाना कैल्शियम की कितनी मात्रा का सेवन करना चाहिए तो आइए जानते हैं –

उम्र  पुरुष  महिला
0 से 6 महीने  200 एमजी  200 एमजी
7 से 12 महीने 260 एमजी 260 एमजी
1 से 3 साल 700 एमजी 700 एमजी
4 से 8 साल 1000 एमजी  1000 एमजी
9 से 13 साल 1300 एमजी 1300 एमजी
14 से 18 साल 1300 एमजी 1300 एमजी
19 से 50 साल 1000 एमजी  1000 एमजी
51 से 71 साल 1000 एमजी 1200 एमजी
71 साल के ऊपर की उम्र 1200 एमजी 1200 एमजी


हमारे बताए गए आहार का अगर आप सेवन करते हैं तो 100% शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी हो जाएगी |

यह थी जानकारी कैल्शियम की कमी से शरीर में दर्द जोड़ों व कमर में दर्द का घरेलू इलाज के बारे में |

अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |

मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |

दिव्या शर्मा


About admin 534 Articles
Hello Friends, My name is Divya Sharma. Welcome to my blogging site. I have created this site specially for those who are very conscious about their health, fitness and looks. I post information regarding good health, increase looks. Our goal is to spread information of how to remain healthy and look beautiful always. For any queries, please write your comments. Our team will answer you queries. Stay Healthy, Always Be Happy Thanks for your time Good Bye