मंगलवार को करें महाउपाय, ब्रह्मांड का कोई ऐसा काम नहीं जो संभव न हो Hanuman Ji
Tuesday Tasks | Hanuman Ji : यदि आपकी जन्म कुंडली में किसी भी प्रकार के ग्रह दोष हों तो हनुमान जी की उपासना करना हितकर रहेगा। शास्त्रों में ऐसा वर्णन आता है के शनि, राहू और केतु ग्रह को शांत करने के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहिए। पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी ने शनिदेव का घमंड तोड़ा था तब शनिदेव ने हनुमान जी को वचन दिया था की उनके भक्तों को वो कभी उन्हें पीड़ा नहीं देंगे। हनुमान जी ने राहू केतु का भी ग्रास किया। अतः सभी क्रूर ग्रह हनुमान जी के आगे कभी टिक नही सकते।मंगलवार को करें महाउपाय,ब्रह्मांड का कोई ऐसा काम नहीं जो संभव न हो
Tuesday Tasks | Hanuman Ji : मंगलवार को करें महाउपाय, ब्रह्मांड का कोई ऐसा काम नहीं जो संभव न हो
* हनुमान जी के चित्र अथवा मूर्ती पर नीले फूलों की माला चढ़ाएं।
* मंगलवार तथा शनिवार को हनुमान जी को गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाएं।
हनुमान जी की मूर्ति पर जनयु (यज्ञोपवीत) चढ़ाएं।
हनुमान जी के मंदिर में 7 केले चढ़ाएं।
मंगलवार को करें महाउपाय, ब्रह्मांड का कोई ऐसा काम नहीं जो संभव न हो
दोष निवारणार्थ शनिवार के दिन पीपल के नीचे तेल का दीपक जला कर 11 पाठ हनुमान चालीसा के करें।
मंगलवार के दिन शाम के समय किसी हनुमान मंदिर में जाएं और एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं. इसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमानजी की कृपा पाने का ये एक अचूक उपाय है.
शनिवार के दिन हनुमान जी के मन्दिर में जाएं। उनके कंधों पर से सिन्दूर लाकर नजर लगे व्यक्ति को लगाएं। नजर का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
मंगलवार को करें महाउपाय, ब्रह्मांड का कोई ऐसा काम नहीं जो संभव न हो
* मंगलवार तथा शनिवार को हनुमान जी को गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाएं।
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
Cancer treatment
Sciatica Pain, Joint pain, Heel pain treatment
heel pain treatment