थायराइड को जड़ से ख़तम करे | थायराइड एक ऐसी प्रॉब्लम है जो इंसान के शरीर में काफी हद तक आ जाने के बाद पता चलता है के उसे थायराइड है | जैसे की किसी इंसान को बहुत ज्यादा नींद आती है या उसे बिल्कुल भी नींद नहीं आती , बहुत ज्यादा भूख लग रही है या फिर भूख नहीं लग रही | अब में आपको एक बात और जरुरी बताना चाहता हूं की आपकी जो medicine चल रही है थायराइड को ठीक करने के लिए तो आप उसके साथ इस treatment को जरूर करे ताकि आपकी जो problem है ये डबल speed से ठीक हो जाये |
ये जो treatment है आपको दिन में सिर्फ दस मिंनट करना है |आपके दोनों हाथो के अंगूठे के निचे वाली साइड को दबाना है, यह आप किसी भी तरीके के साथ दबा सकते है | अपने दूसरे हाथ से भी कर सकते है या फिर कीसी भी चीज से जैसे की पैन हो गया या कोई भी नोकीली चीज हो गयी, उससे आप दबा सकते है | ये सिर्फ आपको दस मिनट ही करना है |
Pawanmuktasana Yoga Steps And Benefits
- अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं
- और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा
- अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए
- तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
- मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |Rakesh • 11 Jan, 12:09