Glowing Face Pack For Sensitive Skin
Glowing Face Pack For Sensitive Skin : सौन्दर्य निखारने के लिए सदियों से गुलाब का इस्तेमाल हो रहा है। गुलाब की पंखुडिय़ों का इस्तेमाल लोशन, क्रीम और फेसपैक बनाने के लिए किया जाता है, जो स्किन को सेहतमंद बनाए रखने में मदद करते हैं। गुलाब के फूलों की पत्तियां त्वचा को पोषण प्रदान करती हैं, त्वचा के रोम-रोम को सुगंधित बनाती हैं, ठंडक प्रदान करती हैं जिससे स्किन हरदम फ्रैश बनी रहती है।गर्मियों में गुलाब के फूलों का रस चेहरे पर मलने से चेहरे पर ठंडी-ठंडी ताजगी बनी रहती है Because of these merits of roses we Want to tell about Glowing Face Pack For Sensitive Skin
गुलाब जल में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जिसकी वजह से आपके चेहरे के बंद पोर्स साफ हो जाएंगे। इन पोर्स में तेल और गंदगी छुपी रहती है जिसकी वजह से चेहरे पर कील और मुंहासे हो जाते हैं। गुलाब जल लगाने से चेहरा की त्वचा स्वस्थ और चमकदार बन जाती है।
Numbness in Hands and Feet | हाथ पैरों का सुन्न होना
YOU NEEDS :-
1:- Rose Petal 2 spoon paste
2:- Glycerin 1/2 spoon
3:- Honey 1/2 spoon
4:- Milk 2-3 spoon
5:- Almond Oil 3-4 drops
6:- Oat Meal 2-3 spoon powder
इस सामग्री को Mix करके अपने Face पर लगाए फिर 15-20 मिनट बाद पानी से Wash कर ले । तोलिए से face को साफ करे फिर 2-3 Drops लेकर चहरे पर लगा कर छोड़ दे |
आप का Face Glow करने लगेगा |
Glowing Face Pack For Sensitive Skin
High Rich Foods Of Calcium | Rich calcium source
अगर आपकी त्वचा Sensitive है और आप इसे Normal करना चाहते है तो रोजाना सुबह 2 चम्मच एलो वेरा जूस 1 गिलास पानी में मिला कर पीना चाहिएं ( 3 महीने तक फिर 40 दिन छोड़ दे फिर 3 महीने यही जूस पिए ) एलो वेरा जूस पिने से चाहे खून की खराबी हो चाहे स्किन सेंसिटिव हो बिलकुल ठीक हो जाती है |
Glowing Face Pack For Sensitive Skin
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
How to Increase Hemoglobin Treat Anemia Iron Deficiency
Improve Your Immunity Power
Cancer treatment
Sciatica Pain, Joint pain, Heel pain treatment
heel pain treatment