Health And Beauty Benefits Of Almond Oil
Health And Beauty Benefits Of Almond Oil : बादाम का तेल (Sweet Almond Oil) न केवल सुंदरता बढ़ाने के लिए फायदेमंद है बल्कि त्वचा सम्बन्धी अनेक समस्याओं जैसे मृत कोशिकाओं को हटाने, काले घेरे और काले धब्बों को दूर करने में, चिकनी और गोरी त्वचा प्रदान करने, बालों के विकास, Skin Brightening आदि को दूर करने के लिये भी लाभकारी है.बादाम तेल (Sweet Almond Oil) को हमारे घरों में सदियों से Beauty Solutions के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं. इसमें प्रचुर मात्रा में Antioxidants, विटामिन इ, ए, डी और बी और जरुरी मिनरल्स पाए जाते हैं. बादाम तेल का नियमित प्रयोग स्किन व बालों के लिए चमत्कारिक परिणाम देता है, यह तेल हमारी स्किन को स्वस्थ, निखरी और जवां रखता है. In this post we want to tell you about Health And Beauty Benefits Of Almond Oil
Almond Oil Benefits For
Glowing Skin ,
Shiny Hair
Over All Health
How To Increase Height By Exercises
For Skin:-
First of all for glowing skin:-
1. 1/2 चम्मच स्वीट आलमंड ऑइल में 1 चम्मच दूध, 1/2 चम्मच बादाम पाउडर और 1/2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनायें
2. इसे चहरे पर लगायें और 30 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लीजिये
3. ऐसा सप्ताह में दो बार करते रहने से चेहरे के डेड सेल्स धीरे धीरे ख़त्म हो जाते हैं.
Benefits of curry leaves – कड़ी पत्ता के फायदे
Second for remove dark circle :-
1. 1/2 चम्मच स्वीट आलमंड ऑइल लीजिये
2. इसे रात को सोने से पहले आँखों के आस पास और पूरे चेहरे पर लगाकर 2 मिनट हल्के हाथों से मसाज कीजिये
3. सुबह सादे पानी से चेहरा धो लीजिये. Application Of Sweet Almond Oil
4. ऐसा हर रोज करते रहने से चेहरे के डार्क सर्कल और डार्क स्पॉट्स कुछ ही दिनों में धीरे धीरे ख़त्म होने लगते हैं.
Numbness in Hands and Feet | हाथ पैरों का सुन्न होना
For Hair :
1. 2 चम्मच स्वीट आलमंड ऑइल में 2 चम्मच केस्टर आयल (अरंडी तेल) मिला लीजिये.
2. इसे बालों की जड़ों में लगाकर 10 मिनट मसाज कीजिये.
3. 1 घंटे बाद बालों को गुनगुने पानी से शैम्पू कर लीजिये
4. ऐसा सप्ताह में 1 बार |
For All Hair Problems Like :-
Dandruff , split ends , Get shiny hair , Dry scalp care
For Health :-
गर्म दूध में बादाम का तेल( 1 चम्मच) डाल कर रात को सोने से पहले
1. एक चम्मच बादाम का तेल गर्म दूध में डाल कर पीने से शारीरिक कमजोरी दूर हो जाती है और आपका शरीर शक्तिशाली बनता है।
2. यदि आपका दिल कमजोर है या कोलेस्ट्राल बढ़ा हुआ है।
तो बदाम का तेल इस्तेमाल करने से आपका कोलेस्ट्रॉल कम होगा और आपको हार्ट स्ट्रोक का खतरा भी नही रहेगा।
3. बादाम का तेल पीने से आपका दिमाग तेज बनता है और दिमाग की कोशिकाओ की मरम्मत करता है।
और उन्हें जरूरी तत्व भी प्रदान करता है।
4. अगर आपकी मांसपेशियों में दर्द रहता है। तो एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच बादाम का तेल और 2 चम्मच शहद मिला कर पीने से दर्द में शीघ्र राहत मिलती है।
5. बादाम के तेल का उपयोग करने से आपकी आँखों की रौशनी तेज होती है।
अगर आप देर रात तक काम करने के बाद आपको आँखों में दर्द होता है, तो भी बादाम का तेल पीने से आँखों से सम्बन्धित बीमारियों में आराम मिलता है।
6. बादाम के तेल में विटामिन – डी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत बनता है।
7. बदाम का तेल एक चम्मच रोज पीने से आपकी याददाश्त तेज होती है। और आपके नर्वस सिस्टम्स को भी ताकतवर बनाता है।
8.गर्म दूध में बादाम का तेल( 1 चम्मच) डाल कर रात को सोने से पहले पिने से कब्ज की बीमारी बिल्कुल ख़त्म हो जाती है |
Spotless and Glowing Skin In Hindi
Health And Beauty Benefits Of Almond Oil
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
Disadvantages of drinking too much water
Treatment For Sinus
How to Increase Hemoglobin Treat Anemia Iron Deficiency
Improve Your Immunity Power
Sciatica Pain, Joint pain, Heel pain treatment