
Hair Fall Treatment
Hair Fall Treatment : प्रोटीन की कमी से सिर्फ बाल ही नही छेड़ते बल्कि नाखुनो का टूटना ,यादास्त कमजोर होजाना ,मीठा खाने को जड़ मन करना और दांतो की तकलीफ होना | In this post we telling about Hair Fall Treatment | पूरा इलाज,कम,कारण,क्या खाए ?

पूरा इलाज,कमी,कारण,क्या खाए ?
बालो के छाड्ने से रोकने व् दुबारा उगने का पूरा इलाज जानकारी:-
- बालों का झड़ना व् कमजोरी
2. कमी कारण
3. क्या खाए ?
4. शैम्पू कौनसा
5.बालो के छड्ने का पूरा इलाज (पैक कौनसा ?)
6. तेल कौनसा ?
कमी कारण :-

हमारे बाल 90% प्रोटीन से बने है ।
बालो के छाड्ने का मुख्य कारण शरीर में प्रोटीन की कमी होता है|
प्रोटीन की कमी से सिर्फ बाल ही नही छेड़ते बल्कि नाखुनो का टूटना ,यादास्त कमजोर होजाना ,मीठा खाने को जड़ मन करना और दांतो की तकलीफ होना
Hair Fall Treatment | पूरा इलाज,कम,कारण,क्या खाए ?
क्या खाए ?

- 1.चकुंदर
2. बादाम
3. पनीर
4. मसूर की दाल
5. मुगफली
6. सोयाबीन
7. कदु के बीज
8. दूध
If any one suffer the hair loss problem .They most be treatment like this .And take off the problems forever.
बालो के छड्ने का पूरा इलाज (पैक कौनसा ?)
1 चम्मच आवला चूर्ण गर्म पानी के साथ सुबहः खाली पेट या जब भी खाली पेट हो ।

- डेंड्रफ है तो एलो वेरा जेल नहाने से पहले बालो में लगाए
2. छडते व् कमजोर बालो में प्याज का रस व् नारियल का तेल बराबर मात्रा में १ घण्टे के लिए लगाए

3. अमला चूर्ण भी हफ्ते में एक बार बालो में लगाए ( मेथी का पेस्ट हफ्ते में एक बार बालो में लगाए )
Hair Fall Treatment : तेल कौनसा ?
- सिर्फ नारियल और बराबर मात्रा में आमला तेल मिक्स करके ही लगाना है |

2. तेल को थोड़ा पहले गुनगुना कर ले फिर बालो में लगाए |

3. बालो को गिला कोम न करे |

शैम्पू shampoo कौनसा ?
- शैम्पू में 1 चम्मच एलो वेरा जल दाल कर ही बालो को शैम्पू करे |

2. शैम्पू करने से पहले बालो को पूरा गिला कर ले ( सूखे बालो में शैम्पू नही करे )
3. सर्दियों में पानी बहुत ज्यादा गर्म नही होना चाहिए |
4. गर्मियों में पानी बहुत ज्यादा ठंडा नही होना चाहिए |
Benefits of Gooseberry ( amla)
hair fall for women at home,
How to stop hair fall for men at home,
stop hair loss and regrow it the natural way,
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
Treatment For Sinus
How to Increase Hemoglobin Treat Anemia Iron Deficiency
Improve Your Immunity Power
Sciatica Pain, Joint pain, Heel pain treatment
Disadvantages of drinking too much water