
Skin Care Tips With Tomato In Hindi
I want to say you about Skin Care Tips With Tomato In Hindiयह पैक सभी तरह की स्किन के लिए लाभकारी है । ऐसे 15 से 20 मिनट के लिए फेस पर लगाना है उस के बाद आधा सूखने पर धीरे -धीरे स्क्रब करते हुए एस पैक को उतारना है । सिंपल पानी से फेस वाश करना है ।रोजाना 10 दिन तक आप इसे अपने फेस पर ऐसे ही लगाइए उसके बाद रिजल्ट आप के सामने होगा ।रोजाना इस लिए लगाना है क्यों की हमारी स्किन एक दिन में डल नही पड़ती उसी तरह से हेल्थी भी एक दिन में नही हो सकती । In this post i telling about Skin Care Tips With Tomato In Hindi

Skin Soft & Shiny With Aloe Vera And Tomato Juice
You Need :-
टमाटर का जूस 2 Spoon
एलोविरा जेल 1 Spoon
चावल का पाउडर 2 Spoon
नीबू का जूस 1/2 Spoon
शहद 1 Spoon
टमाटर और एलोविरा वाला पैक 10 दिन लगाने से खुद को पहचान नही सकते
जब तक यह सुक न जाए
Benefits Of All Ingredient For Skin Smooth ,Soft and Shiny :-
टमाटर का जूस :-यह हमारी Skin को जवा बनाने में मदद करता है |

एलोविरा जेल :- यह Skin को Healthy बनाता है । ऐसे Face पर लगाने से बढ़ती उम्र के कारण आने वाले रिंकल्स नही आते ( आप एलोविरा जेल को रोजाना अकेला भी इस्तमाल करो ताकि स्किन हेल्थी बनी रहे ।

चावल का पाउडर :- यह स्किन के Dead Cell को हटा कर त्वचा को Fair करता है ।

नीबू का जूस :- यह Skin से Dust उतारता है और एक तरह से Bleach की तरह काम करता है |

शहद :- स्किन को Soft And Smooth बनाने में सबसे असरदार है
चेहरे में सुंदर सा निखार हो, त्वचा में सदा बहार हो.. यही ख्वाब तो रखती है हर लड़कियां। ऐसी ही सुंदरता को बनाए रखने के लिए वो ना जानें कितने प्रकार के सौंदर्यप्रसाधन का उपयोग करती है, पर इससे उनके चेहरे की चमक मात्र कुछ पल के लिए रहती है। उसके बाद मेकअप के धुल जाने से उनका असली चेहरा साफ नजर आने लगता है। यदि आप अपनी त्वचा पर प्राकृतिक चमक देखना चाहती है तो बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रॉड्क्ट का इस्तेमाल करना बंद कर दें और घर में मौजूद प्राकृतिक चीजों का उपयोग करें। फिर देखें, आपकी त्वचा में मात्र कुछ ही दिनों में सुंदर सा निखार देखने को मिलेगा, वो भी मात्र कुछ पल के लिए नहीं, बल्कि हमेशा के लिए।
Skin Care Tips With Tomato In Hindi
Benefits of Gooseberry ( amla)
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
How to Increase Hemoglobin Treat Anemia Iron Deficiency
Improve Your Immunity Power
Sciatica Pain, Joint pain, Heel pain treatment
Disadvantages of drinking too much water
Treatment For Sinus