
improve Your Eyesight ; जिनको भी आँखों की रौशनी कम है धीरे-धीरे कम होती जा रही है उनके लिए बहुत आसान-सा उपाय है जिससे वे चश्मे से आजादी पा सकते है यानि कि आँखे बिल्कुल ठीक हो जाएगी ,इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप आँखों की रौशनी तेज कर सकें और आँखे बिल्कुल ठीक कर सकें |
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
improve Your Eyesight : ईलाज / तरीका :-
आँखों की रौशनी तेज करने और आँखे बिल्कुल ठीक करने के लिए आप को 2 प्रकार के ईलाज बताएं जायेंगे जो निम्नप्रकार है –
1. सूर्य चिकित्सक/Sun doctor 2. आयुर्वेदिक उपचार/Ayurvedic Treatment
सूर्य चिकित्सक/Sun doctor :-
- आप हरे रंग कि बोतल में 8 घंटे के लिए पानी की भरकर रख दें, 8 घंटे बाद आप इसे सूरज के सामने रखेंगे इसमें ओस की बुँदे की तरह आ जाएँगी इन्ही बूंदो से पता चलता है की पानी एकदम तैयार हो चूका है 8 घंटे बाद जब ये पानी चार्ज हो जायेगा तब आप रोज सुबह इससे अपनी आँखों को जरूर धोएं अगर आप इस पानी से अपनी आँखे धोते है तो आपकी आँखे की रौशनी बढ़ेगी ध्यान रखें कि आपको प्लास्टिक को बोतल नहीं लेनी न ही कोई एल्युमिनियम की बोतल लेनी है |
- इसके अलावा आपको एक ईलाज और करना है जो 40 दिन में पूरा होगा आपको सरसों का तेल लेना है, एक बोतल में भरकर सूरज की किरणों में रख दें जब शाम हो जाए तो कमरे में रख दें 40 दिन तक इसे ऐसे ही सूर्य द्वारा चार्ज होने दें ताकि सूरज की किरणे है वो हरे रंग की बोतल से होती हुई तेल तक पहुंचे जब ये तेल 40 दिन में पूरा तैयार हो जाए तो इसे अपने पैरो की और अपने सिर की मालिश करें इससे जिनकी आँखे कमजोर है वो सही हो जाएगी और आँखों की रौशनी तेज हो जाएगी |

आयुर्वेदिक उपचार/Ayurvedic Treatment :-
- आयुर्वेदिक उपचार/Ayurvedic Treatment है आपको 100 ग्राम सौंफ और 100 ग्राम बदाम लेने है और इसमें मिश्री डालनी है जितना आप मीठा ले सको इन तीनो को पीसकर पाउडर बना लें इस पाउडर को दूध के साथ एक चमच्च सुबह के समय लें ऐसा करने से दिमाग में ताजगी बनी रहती है आँखों की रौशनी तेज होने में मदद मिलती है |

- शतावरी लेना है जो की हिमालय का आता है इसको आपने 2 ग्राम सोते समय लेना है दूध के साथ
- इससे आँखों की रौशनी तेज होती है |
- आपने लोकी की खीर बनाये अगर आप मीठा पसंद नहीं करते तो मीठा नहीं डालें आप लोकी की खीर खाएं
- खीरा खाएं
- और गाजर खाएं ये तीनो ऐसी चीजें है जो आँखों की रौशनी तेज करती है |
- इसके अलावा बहुत कम प्रकाश में ना पढ़ें और ना ही कम प्रकाश में फोन इस्तेमाल करें |
ये थी जानकारी आँखों की रौशनी तेज करने की |
अगर आप को ये Post improve Your Eyesight : अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
दिव्या शर्मा
Our Other Posts
Symptoms Of Calcium Deficiency
How to Get Rids Of Cough | Phlegm in throat
Knee Pain Treatment
How to treat Nerve Pain-Vein climbing
Diet For Diabetes
Make bones strong, हड्डियों को वज्र जैसा मजबूत बनायें, Muscle Pain relief,Calcium-Rich Foods,Calcium