Special video for those who worry too much


  • जिंदगी में अगर खुश रहना है ना तो अपना दर्द छुपाना सीख लो |
  • अपनी बातें किसी को बताना छोड़ दो | 
  • कुछ तकदीर हार गई कुछ सपने टूट गए कुछ गैरों ने बर्बाद किया और कुछ अपने छोड़ गए | 
  • किसी पर भी कभी भी बहुत ज्यादा निर्भर ना रहें क्योंकि अंधेरे में परछाई भी साथ छोड़ देती है | 
  • वक्त बीतने के बाद अक्सर यह एहसास होता है जो छूट गया वह लम्हा बेहतर था  |
  • जिस दिन लोगों को पता चल जाएगा कि आपकी जेब में पैसा नहीं है उस दिन
  • आपको भी पता चल जाएगा कि लोग आपसे कितना लगाव रखते हैं  |
  • शौंक उनके अक्सर कम हो जाते हैं जो कम उम्र में ही जिम्मेदार हो जाते हैं | 
  • दूसरे मुझे पसंद करें या ना पसंद करें मैंने सोचना छोड़ दिया
  • मुझे खुद को पसंद करने में सालों लगे |
  • और अब दूसरों को समझाने के लिए इतना वक्त ही नहीं है  |
  • अक्सर वह लोग भी वक्त के साथ बदल जाते हैं जिनका वक्त कभी हमारे बिना गुजरता ही नहीं था | 
  • याद रखना अच्छे वक्त को देखने के लिए बुरे वक्त को भी झेलना पड़ता है,
  • अपनी नजर हमेशा उस चीज पर रखो जिसे तुम पाना चाहते हो
  • उस पर नहीं जिसे तुम खो चुके हो | 
  • अक्सर समस्याएं उतनी बड़ी नहीं होती है जितनी हम उन्हें सोच सोच कर बड़ी बना देते हैं  |
  • बुरी संगत में रहने से अच्छा है कि आप अकेले ही रहो   |
  • कुछ लोग होली की तरह मिलते हैं  वह कोई रंग नहीं लगाते पर आपकी जिंदगी रंगीन कर देते हैं | 
  • तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझे मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं | 
  • मौन रहना भी एक साधना है और सोच समझकर बोलना एक कला है  |
  • डर को समाप्त करने का एकमात्र उपाय है  की निडर होकर उसका सामना किया जाए | 
  • गलत लोगों पर भरोसा करना अपनी जान दांव पर लगाने जैसा है | 
  • हर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोग असल जिंदगी में बहुत अकेले होते हैं  |
  • हम अक्सर उन्ही रिश्तो को खोने से डरते हैं जो हम बहुत पहले ही खो चुके होते हैं | 
  • किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किन हालातों में जी रहे हो |
  • आपको खुद ही अपने हालात बदलने होंगे |
  • एक वक्त के बाद हर कोई गैर हो जाता है |
  • उम्र भर किसी को अपना समझना बस आपका वहम होता है | 
  • याद रखना मेरे दोस्त सच्चे रिश्ते बहुत अजमाये जाते हैं |
  • शायरी में जान तब आती है जब इश्क अधूरा हो और चाहत  बेहद हो | 
  • उदास फिरता है अब मोहल्ले में बारिश का पानी
  • क्योंकि कश्तियां बनाने वाले बच्चे मोबाइल से इश्क कर बैठे हैं |
  • कुछ गलती हो तो माफ कीजिए कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिए | 
  • मोहब्बत और इज्जत के लिए झुक जाओ पर झुक कर मोहब्बत और इज्जत कभी मत मांगना | 
  • आपकी आज की मेहनत  आपके कल की सपनों की  चाबी है | 
  • लोग कहते हैं कि माफ  कर देना चाहिए मगर इंसान की गलतियां माफ की जाती  हैं  चालाकियां नहीं | 
  • ताकतवर वह नहीं जो शरीर से मजबूत हो ताकतवर वह है जो अपनी सोच से मजबूत हो | 
  • अपने ही होते हैं जो दिल पर वार करते हैं |
  • गैरों को क्या खबर कि दिल किस बात पर  दुखता है | 
  • जमाना आ गया है जो लोग बुरे हैं उनका वक्त अच्छा है
  • और जो लोग अच्छे हैं उनका वक्त ही बुरा है  |
  • मोहब्बत और वफ़ा की हमेशा से दुश्मनी रही है
  • ना तो वफा से मोहब्बत मिलती है और ना ही मोहब्बत से वफा मिलती है | 
  • किसी को माफ करना अवश्य ही सरल हो सकता है
  • लेकिन दोबारा उस व्यक्ति पर भरोसा करना बहुत मुश्किल होता है | 
  • चाहे कोई इंसान कितना भी बड़ा डॉक्टर खिलाड़ी नेता या व्यापारी हो
  • लेकिन अगर उसके चरित्र में इंसानियत नहीं तो वह दो कौड़ी का भी इंसान नहीं है | 
  • अगर कोई साफ दिल से आपके साथ  जुड़ा है
  • तो उसे यह शर्मिंदगी मत करवाओ कि उसने गलती कर दी | 
  • जब दर्द सहने की आदत हो जाती है तो आंखों में आंसू आया नहीं करते |
    मान और सम्मान पैसों से नहीं संस्कारों से मिलता है | 
  • जिंदगी का मजा अपने तरीके से ही लेना चाहिए
  • लोगों की खुशी के चक्कर में तो शेर को भी सर्कस में नाचना पड़ता है |
  • गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले इंसान कभी वफादार नहीं होते
  • इसीलिए जो इंसान बार-बार अपनी बात से ही मुकर जाए उस पर कभी भरोसा मत करना | 
  • तुम अपने दरवाजे पर लिखवा क्यों नहीं लेते कि हमारे यहां दिल दुखाए जाते हैं | 
  • मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाए
  • इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं मिलेंगे | 
  • अकेलापन कोई कष्ट नहीं बल्कि एक  अवसर है बिना रुकावट एक ही दिशा में सदैव बढ़ते रहने का  |
  • जब इश्क तन से नहीं मन से होता है 
  • तो इंतजार भी बेशुमार होता है और प्यार भी बेशुमार होता है | 
  • जो इंसान सबका होने का दावा और दिखावा करता है यकीन मानना वह किसी का नहीं होता | 
  • यह जरूरी नहीं कि बीमार होने की वजह बीमारी ही हो
  • कुछ लोग तो दूसरों की खुशियां  देखकर भी बीमार हो जाते हैं | 
  • मेरी जिंदगी तबाही के मोड़ पर खड़ी है फिर भी दिल को तेरी ही पड़ी है | 
  • मैंने आवाज देकर भी देखा लेकिन बीता समय कभी वापस नहीं आया | 
  • मेहनत का फल और समस्या का हल देरी से ही सही लेकिन मिलता जरूर है | 
  • कर दिया मेरी चाहत ने उसे लापरवाह मैंने याद नहीं दिलाया  तो उसे खयाल भी नहीं आया | 
  • नहीं करना अब अपने दर्द का कोई दिखावा मुझे अकेले रो लेंगे सो जाएंगे
  • दुनिया तमाशा बनाती है वो अलग और कमजोरी का फायदा उठाती है वो अलग  |
  • जो साथ रहकर भी साथ ना हो वह दूर ही रहे तो अच्छा है | 
  • खुद को कभी इतना सस्ता मत बनाओ कि 2  रुपए  के लोग तुम्हारे अनमोल दिल से खेल जाए 
  • और तुम्हें रोता हुआ छोड़ जाए | 
  • ठोकरों से  गिरो तो कोई बात नहीं लेकिन कभी किसी की नजरों से नहीं गिरना चाहिए | 
  • तुमसे ही सीखा है मैंने नजरअंदाज करना  और जब मैंने तुम्हें नजर अंदाज किया तो तुम बुरा मान गए  |
  • हम लौट आए हैं फिर से अपनी उसी  केदे  तन्हाई में
  • ले गया था कोई हमें अपनी जन्नतों  का लालच देकर | 
  • हर किसी ने अपने हिसाब से इस्तेमाल किया मेरा और मैं समझता रहा कि लोग मुझे पसंद करते हैं  |
  • इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं
  • लेकिन चर्चा अगर उसकी बुराई की हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं |
    इंसान का स्वभाव भी इस तरह है कि जो लेकर जाना है उसे छोड़े जा रहा है
  • और जो यहीं रह जाना है उसे जोड़े जा रहा है | 
  • एक नई जिंदगी शुरू करना चाहता हूं नया शहर नए लोग नए सपने और नया  मैं | 
  • गम यह नहीं कि वक्त ने साथ नहीं दिया
  • गम यह है कि जिस पर सबसे ज्यादा भरोसा था उसी ने ही वक्त  पे साथ छोड़ दिया  |
  • सब कुछ छोड़ देना लेकिन कभी किसी की उम्मीद और भरोसा मत तोड़ना
  • क्योंकि इसमें इंसान की आवाज नहीं निकलती पर तकलीफ हद से ज्यादा होती है | 
  • वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए लेकिन जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए | 
  • मेरे चेहरे से मेरा दर्द नहीं पढ़ पाओगे क्योंकि मेरी आदत है हर बात पर मुस्कुराने की  |
  • लोग अगर अच्छे हो फिर भी फासले रखना क्योंकि आजकल  जहर मीठे भी मिलने लगे हैं | 
  • यह दिल कभी खाली नहीं रहा पहले तुम रहे अब इसमें तुम्हारा दर्द रहता है | 
  • पूरी उम्र लग जाती है एक होने में और एक लम्हा ही काफी है किसी को खो देने में | 
  • जिंदगी को खुली किताब ना बनाओ
  • क्योंकि लोगों को पढ़ने में नहीं बल्कि पन्ने फाड़ने में ज्यादा मजा आता है |
    वक्त और अपने दोनों एक साथ जब चोट पहुंचाते हैं
  • तो इंसान बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी टूट जाता है | 
  • काश तुम समझ सकते मोहब्बत के उसूलों को किसी की सांसो में समा कर उन्हें तन्हा नहीं करते | 
  • आप जितना ही लोगों के बारे में जानोगे  उतना ही आपको अकेलापन अच्छा लगने लगेगा | 
  • रिश्तो को वक्त देना सीखो प्यार भी रहेगा और साथ भी रहेगा | 
  • अब उतर गए हैं सब लोग मेरे दिल से अब अकेले रहना ही अच्छा लगता है | 
  • हाथ उसका पकड़ो जिसे सुख में आप ना छोड़ो और दुख में वह आपको ना छोड़े | 
  • हकीकत से बहुत अलग है ख्वाबों की दुनिया दिखता बहुत कुछ है मगर हासिल नहीं होता | 
  • इतना भी खामोश मत रहो कि तुम्हारी खामोशी तुम्हारी  बुजदिली बन जाए | 
  • माना कि किसी से ज्यादा नाराज नहीं रहना चाहिए,
  • लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नहीं तो जबरदस्ती के रिश्ते रखने से कोई मतलब नहीं | 
  • बहुत कुछ बदल जाता है बढ़ती उम्र के साथ
  • पहले हम जिद किया करते थे अब हम समझौते किया करते हैं | 
  • हौसला रखो जितना दुख आप आज सह  रहे हो
  • आने वाले समय में आपका जीवन उससे लाख गुना बेहतर होने वाला है | 
  • गम  कहने में तो बहुत कम लगता है लेकिन सहने मैं बहुत दम लगता है  |
  • जबरदस्ती किसी की जिंदगी का हिस्सा बनने से अच्छा है कि
  • आप खुद को संभालो और उसकी जिंदगी से अलग हो जाओ | 
  • हमारे कड़वे अल्फ़ाज़ लोगों को बहुत जल्दी चुभ जाते हैं लेकिन हमारा साफ़  दिल किसी को दिखाई नहीं देता |
  • तारीफ करने वाले  बेशक आपको पहचानते होंगे  लेकिन फिक्र करने वालों को  तो आपको ही पहचानना होगा  |
  • जिंदगी में दुख सुख के उतार-चढ़ाव के बावजूद भी जो आपका साथ ना छोड़े
  • उस व्यक्ति की आप हमेशा कदर करना | 
  • आखिर उसने मुझे sikha ही दिया कि किसी को हद से ज्यादा चाहना भी बुरी बात होती है | 
  • जब वक्त साथ देता है तो बंदा हर किसी को मात देता है | 
  • यह जो तुम्हारी याद है बस यही मेरी जायदाद है | 
  • भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है | 
  • अब मुझे भी जरूरत पड़ने लगी है चश्मे की क्योंकि लोगों के धोखे अब ठीक से नजर नहीं आते | 
  • 1 साल में 50 दोस्त बनाना बहुत छोटी बात है
  • लेकिन 50 साल तक एक से ही दोस्ती निभाना बहुत बड़ी बात होती है | 
  • हमसे मोहब्बत का दिखावा ना किया कर हमें सब मालूम है कि तेरी वफा की डिग्री ही फर्जी है | 
  • जो लोग जितनी ज्यादा उम्मीद दूसरों से लगाते हैं सबसे ज्यादा दिल उन्हीं लोगों का टूटता है | 
  • किसी की  सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं  लेकिन मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है | 
  • दिल साफ करके मुलाकात की आदत डालो धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं | 
  • कमाल होते हैं वह लोग जो अपना सब कुछ खो कर भी दूसरों को खुश रखते हैं  |
  • किसी ने खूब सही कहा है खुशियां आए तो जिंदगी में चख लेना मिठाई समझकर
  • जब गम आए तो वह भी कभी खा लेना दवाई समझकर | 
  • समय और समझ दोनों एक साथ बस किस्मत वालों को ही मिलते हैं
  • क्योंकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने पर समय निकल जाता है | 
  • क्रोध आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नहीं चाहिए 
  • मगर क्रोध आने पर चुप रहने के लिए बहुत ताकत चाहिए |
  • जब तक किसी अपने से धोखा ना मिले तब तक समझ ही नहीं आता कि जिंदगी क्या है | 
  • हमारा हारना तब जरूरी हो जाता है जब लड़ाई अपनों से हो
  • और जितना तब जरूरी होता है जब लड़ाई अपने आप से हो | 
  • घर को आबाद या बर्बाद करने के लिए घर का एक सदस्य ही काफी होता है | 
  • छोड़ दिया मैंने लोगों के पीछे चलना क्योंकि
  • मैंने जिसको जितना ज्यादा इज्जत दी उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा  |
  • अकेले चलने वाले घमंडी नहीं होते वह दरअसल हर काम में अकेले ही काफी होते हैं | 
  • आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी यह है हमेशा खुद को खुश रखिए | 
  • थोड़ा  झुकने से अगर रिश्ता टूटने से बचता है तो झुकना ही बेहतर है
  • क्योंकि अकड़ तो सब में होती है लेकिन झुकता वही है जिसे रिश्ते की फिक्र होती है | 
  • कसूर तो बहुत किए जिंदगी में पर जहां सजा मिली वहां हम बेकसूर थे | 
  • किसी का हाथ तभी पकड़ना जब आप उसका साथ अच्छे से निभा सकते हो
  • जिन्हें गलत ही समझ ना होता है वह आपके मौन का भी गलत ही अर्थ निकालते हैं | 
  • उन्हें अपना समझने से क्या फायदा जिनके अंदर आपके लिए कोई अपनापन ही ना हो| 
  • आपका सम्मान उन शब्दों में नहीं है जो आप की उपस्थिति में कहे गए
  • बल्कि उन शब्दों में है जो आपकी अनुपस्थिति में कहे गए | 
  • हजारों में से मुझे वह बस एक शख्स चाहिए
  • जो मेरी गैर मौजूदगी में भी मेरी बुराई ना सुन सके | 
  • शर्त थी  रिश्तो को बचाने की और यही वजह थी मेरे हार जाने की | 
  • रुलाने वाले अक्सर वही होते हैं  जो कहते हैं हंसते हुए बहुत अच्छे लगते हो | 
  • जब दर्द और कड़वी बोली दोनों  सहन होने लगे तो समझ लेना कि आपको जीना आ गया  |
  • कहां खर्च करूं अपने दिल की दौलत यहां तो सब भरी जेबों को सलाम करते हैं  |
  • कोई इतना अमीर नहीं कि अपना पुराना वक्त खरीद सके 
  • और कोई इतना गरीब नहीं कि अपना आने वाला कल न बदल सके | 
  • जिंदगी में कभी खुद को  किसी इंसान का आदि मत  बनाना क्योंकि इंसान बहुत खुदगर्ज है
  • जब आपको पसंद करता है तो आपकी बुराई भूल जाता है
  • और जब आप से नफरत करता है तो आपकी अच्छाई भूल जाता है |
    जो व्यक्ति अपनी सोच नहीं बदल सकता वह कुछ नहीं बदल सकता | 
  • भरोसा करते वक्त होशियार रहिए क्योंकि फिटकरी और मिश्री दोनों एक जैसे ही नजर आते हैं | 
  • आज मैंने  सच से पूछा तु क्यों मौन है  वह उदास होकर बोला अब मेरी सुनता कौन है | 
  • कभी कभी हम किसी के लिए  उतना जरूरी भी नहीं होते  जितना हम खुद को मान लेते हैं | 
  • हमारी खामोशी को हमारा घमंड मत समझना 
  • कुछ ठोकरें ही ऐसी खाई है कि अब बोलने का मन ही नहीं करता  |
  • जो तुम्हारी कदर नहीं करता उसके लिए तुम रोते हो और जो कदर करता है उसको तुम रुलाते हो | 
  • मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का जिन्होंने मेरे बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया
  • क्योंकि उन्हें भरोसा था की मुसीबतों से मैं अकेले ही निपट सकता हूं |

अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा | अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |

मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |


About admin 534 Articles
Hello Friends, My name is Divya Sharma. Welcome to my blogging site. I have created this site specially for those who are very conscious about their health, fitness and looks. I post information regarding good health, increase looks. Our goal is to spread information of how to remain healthy and look beautiful always. For any queries, please write your comments. Our team will answer you queries. Stay Healthy, Always Be Happy Thanks for your time Good Bye