The end of this moral story will change your life


कभी-कभी आपके जीवन में वर्तमान में कुछ ऐसी घटना घट जाती है जिसके बारे में आज आपको समझ में नहीं आता है कि इस प्रकार से मेरे साथ में क्यों हुआ, लेकिन जैसे-जैसे भविष्य आगे बढ़ता जाता है आप समय के साथ आगे बढ़ते जाते हैं |

कई सालों के बाद जब आप बैठकर सोचते हैं या फिर सोचेंगे तब आपको समझ में आएगा कि ऐसा मेरे साथ इसलिए हुआ था और उस समय आप बहुत खुश होंगे कि यदि उस समय मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ होता तो शायद आज मैं इतनी अच्छी जगह पर बिल्कुल नहीं होता |

एक बार ऐसे ही एक बहुत ही मेहनती लड़का इंटरव्यू देने के लिए गया | वह बहुत ही अच्छे से तैयार होकर गया था उसे पूरा कॉन्फिडेंस था आज मैं सिलेक्ट हो जाऊंगा | वह इंटरव्यूअर के सामने बैठा और इंटरव्यू देने लगा |

इंटरव्यूअर ने हर प्रकार के क्वेश्चन पूछे और उस व्यक्ति ने कॉन्फिडेंस के साथ हर सवाल का जवाब दिया इंटरव्यूअर उससे बहुत ही खुश थे क्योंकि उस लड़के ने उनकी सारी ही बातों का उनके अकॉर्डिंग जवाब दिया था  और उस कंपनी के लिए वह लड़का पूरे तरीके से परफेक्ट था  | 

सारा इंटरव्यू खत्म हो चुका था लेकिन लास्ट में जाते-जाते इंटरव्यूअर ने कहा कि आप अपना ईमेल आईडी हमें दे दीजिए ताकि सारी डिटेल आपको सेंड कर दी जाए |

उस लड़के ने कहा कि ईमेल आईडी यह तो मेरे पास नहीं है और ना ही आज तक मैंने बनाई है | 

इंटरव्यूअर  को इस बात पर बड़ा बुरा लगा उन्होंने कहा कि तुम इतने अच्छे लड़के हो लेकिन वर्तमान से बिल्कुल भी तुम्हारा कोई नाता नहीं है |

तुम्हारे पास ईमेल आईडी नहीं है हमें लगता है कि तुम बिल्कुल भी अवेयर नहीं हो और क्योंकि तुम अवेयर नहीं हो |

तुम्हें हमारी कंपनी में बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए | इसलिए तुम इस जॉब के लिए बिल्कुल भी सिलेक्टेड नहीं हो | तुम जा सकते हो | 

उस लड़के को बहुत बुरा लगा वह लड़का दरवाजे से बाहर आया और उसे बहुत बुरा लगा उसने सोचा कि मेरा सारा का सारा इंटरव्यू बहुत अच्छा गया लेकिन फिर भी मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ |

वह रोड पर चलते चलते थोड़ा सा आगे बढ़ा अब थोड़ा सा आगे बढ़ने के बाद उसने देखा कि वहां पर एक सब्जी मंडी थी जहां पर बहुत सारी सब्जियां बिक रही थी और एक व्यक्ति बहुत जोर जोर से चिल्ला रहा था कि ₹100 में 1 कैरेट टमाटर |  ₹100 में 1 किलो टमाटर |

उस लड़के को एक आइडिया आया | उसने देखा कि उसके पास ₹100 रखे हुए थे उसने उस ₹100 को उस टमाटर वाले को दिया टमाटर लिए और दिनभर टमाटर  बेचे और शाम को उसने पाया कि उस ₹100 के टमाटर से उसने ₹200 कमा लिए थे मतलब पूरे दुगने की कमाई |

उसने दिमाग लगाया दूसरे दिन वह फिर से मंडी में गया और उसने ₹200 के टमाटर खरीदें और दिन भर मेहनत करने के बाद उसने वह टमाटर बेचे तो देखा उसे 350 से 400 का फायदा हो गया है |

धीरे-धीरे को उसी धंधे में आ गया और ज्यादा सब्जियां खरीदने लगा | ज्यादा प्रॉफिट कमाने लगा | महीने भर के बाद उसके पास एक अच्छी खासी रकम जो कि उस नौकरी से भी ज्यादा रकम थी वह उसके पास आ गई |

वह बहुत ही खुश हो गया और अपने धंधे को बढ़ाने के बारे में सोचने लगा उसने सोचा कि मुझे मार्केट में जहां बहुत दुकानें होती है वहां एक दुकान  ले लेनी चाहिए और अच्छे से इस धंधे को करना चाहिए |

उसने ऐसा ही किया मार्केट में एक दुकान ले ली और हर प्रकार की सब्जी रखने लगा बहुत ही व्यवस्थित तरीके से उस धंधे को चलाने लगा |

जिस भी व्यक्ति को सब्जी की जरूरत होती वह कह देता कि मैं आपके घर तक आपकी सब्जी भिजवा दूंगा और हर व्यक्ति उसकी सब्जियों से बहुत ही खुश होता क्योंकि वह बिल्कुल ताजी सब्जियां लोगों के घर तक पहुंचाता और अच्छी सेवा करता | 

धीरे-धीरे करके साल भर निकल गया और वह उसके क्षेत्र में बहुत फेमस हो गया और उसने धीरे-धीरे करके अपनी एक से दो और दो से 4 ब्रांच कर ली |

अब धीरे-धीरे करके 1 साल गुजर गया और उसने सोचा कि मैं अपने धंधे को और ज्यादा बढ़ाता हूं और उसमें पूरे स्टेट में अलग-अलग जगह पर अपनी ब्रांच खोल दी | हर जगह अच्छी सब्जियों की सुविधा हर व्यक्ति को देने लगा |

2 साल के बाद वह व्यक्ति पूरे देश में फेमस हो चुका था और उसने पूरे देश में अपनी सब्जियों के दुकान खोल दिए थे जहां पर हर प्रकार की और ताजी सब्जियां मिलने लगी और उसके बाद वह बहुत ही अमीर और बहुत ही सफल व्यक्ति बन गया | अब बहुत सारे लोग उसका इंटरव्यू लेने के लिए आने लगे पत्रिकाओं में उसके इंटरव्यू छपने लगे उसके इंटरव्यू टीवी में आने लगे |

एक बार ऐसे ही 1 चैनल वाला व्यक्ति उसके पास इंटरव्यू लेने के लिए आया | इंटरव्यू बहुत अच्छा गया और सारे के सारे जो राज थे उसने उस व्यक्ति को बताएं, जैसे ही इंटरव्यू खत्म हुआ उस चैनल वाले व्यक्ति ने उस सफल व्यक्ति को कहा कि आप अपना ईमेल आईडी मुझे दे दीजिए ताकि मैं जो भी इंटरव्यू बनेगा वह आपको सेंड कर दूंगा |

उस सफल लड़के ने आश्चर्यजनक तरीके से उस व्यक्ति की ओर देखा और कहा कि ईमेल आईडी वह तो मेरे पास नहीं है और ना ही आज तक मैंने बनाई है |

 इस पर उस टीवी वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके पास ईमेल आईडी नहीं है अगर आपके पास ईमेल आईडी होता तो आज आप और ज्यादा सफल होते |

इस पर वह सफल लड़का मुस्कुरा दिया और कहने लगा कि यदि आज मेरे पास ईमेल आईडी  होती  तो आज जहां मुझे आप देख  रहे हैं आज मैं वहां बिल्कुल नहीं होता |

आज मैं कहीं छोटी सी नौकरी कर रहा होता इसके बाद उस लड़के ने अपनी पूरी की पूरी  ईमेल आईडी वाली कहानी उस व्यक्ति को सुनाई जो कि बहुत ही इंस्पायरिंग थी |

आपके साथ भी आज आपके जीवन में कुछ ना कुछ जरूर हो रहा होगा जिसको देखकर आपको लगता है कि मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन जब समय गुजर जाएगा | जब कई साल गुजर जाएंगे तब आप बैठकर मुस्कुराएंगे और कहेंगे यदि उस दिन मेरे साथ ऐसा नहीं होता तो शायद आज मैं यहां पर बिल्कुल नहीं  होता |

आज आपके जीवन में जो भी परिस्थितियां उनसे बिल्कुल मत घबराइए डरिए मत लगन के साथ काम कीजिए सफलता आपके कदम चूमेगी | 

अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा | अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |

मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |


About admin 534 Articles
Hello Friends, My name is Divya Sharma. Welcome to my blogging site. I have created this site specially for those who are very conscious about their health, fitness and looks. I post information regarding good health, increase looks. Our goal is to spread information of how to remain healthy and look beautiful always. For any queries, please write your comments. Our team will answer you queries. Stay Healthy, Always Be Happy Thanks for your time Good Bye