Winter Face Pack For Glowing Skin In Hindi
केला ना केवल स्वास्थ्य के लिये ही अच्छा होता है बल्कि यह स्किन को ग्लो करने में भी बडा़ महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। इसके पेस्ट को लगाने से त्वचा पर असमय झुर्रियां नहीं पड़ती। In this post we tell you as Winter Face Pack For Glowing Skin In Hindi This face pack is more benefits for Skin fairness.
केले में मौजूद विटामिन्स त्वचा की लोच और सुन्दरता को बनाए रखते हैं।
इसके त्वचा पर प्रयोग से इसे नमी प्राप्त होती है और त्वचा के फटने और रूखे होने की समस्या से निजात मिलती है।
केला एक प्राकृतिक मोइस्चराइसर (moisturizer) का काम करता है,
झुर्रियों से निपटने में सहायक होता है, मृत कोशिकाएं निकालता है तथा त्वचा में चमक लाता है।
यह काले धब्बों और अशुद्धियों को भी दूर करने में सहायता करता है।
यह पुरानी त्वचा हटाकर नयी त्वचा को रूखेपन से बचाता है। नीचे केले के कुछ गुण दिए गए हैं।
चहरे को गोरा करना आपके हाथ
You Needs For Glowing Face :-
1. केला
2. शहद
3. चावल का पाउडर
4. नीबू
5. दूध
Health Benefits Of Date And Date Milk – Khajoor Milk
Hair Fall Treatment | पूरा इलाज,कम,कारण,क्या खाए ?
How to Use :-
इन सब को अच्छे से मिला कर अपने फेस पर लगाए 15 मिनट के बाद चहरे को धो ले ।
लेकिन याद रखे फेस पैक को जादा नही सुकना बस स्क्रब हो सके इतना ही सुकना है
स्क्रब जितना सूखने पर एस फेस पैक को हल्के हाथो से रगड़ कर उतार दे ।
उतरने के बाद फेस को सिंपल पानी से धोले । फिर तोलिए से पोंछ कर एलो वेरा जेल फेस पर लगाए और छोड़दे ।
जब आप फेस पैक लगारहे होंगे उस समय ही खीरे के दो पीस भी अपनी दोनों आखो पर रख ले
आखो के निचे के डार्क सर्कल सिर्फ खीरे या आलू से ही दूर हो सकते है ।
So in this way we can get glowing and fair face and eye by useWinter Face Pack For Glowing Skin In Hindi
How To Increase Height By Exercises
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
Disadvantages of drinking too much water
Treatment For Sinus
How to Increase Hemoglobin Treat Anemia Iron Deficiency
Improve Your Immunity Power
Sciatica Pain, Joint pain, Heel pain treatment
Disadvantages of drinking too much water