
Home Remedies For Diabetes : आज हम आपको इस POST में आपको बताने जा रहे हे डाइबिटीज(Diabetes) को कंट्रोल करने के लिए तीन पॉइंट काफी है डाइबिटीज(Diabetes) एक ऐसी बीमारी(disease) बन चुकी है जिसे कंट्रोल करना बहुत जरूरी है क्योंकि ये बहुत सी बीमारियों(Diseases) को शरीर(body) में पैदा करने लगती है जैसे की हाइ बीपी, कोलेस्ट्रॉल, फेट या फिर पतलापन होना किडनी खराब होना या लिवर खराब हो जाना इस डाइबिटीज(Diabetes) की बीमारी(disease) को जड़ से खत्म करना बहुत जरूरी है|
ये तीन पॉइंट(Three points)बहुत ही कारगर है डाइबिटीज(Diabetes) को कंट्रोल करने के लिए आपको रोजाना दिन में तीन बार प्रेस(press)करना है।
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
Home Remedies For Diabetes : पहला पॉइंट(First point):-
- जो की पैरों के पास होता है|
- जहां आपको रेड डॉट(Red dot) दिखाया जा रहा है|
- परों के अंदर की तरफ वहां आपको प्रेस (press)करना है|
- ऐसा करने से शरीर(body) में इन्सुलिन पैदा होने लगता है|
- शरीर(body) में इन्सुलिन पैदा न होने से डाइबिटीज(Diabetes) होती है ।
दूसरा पॉइंट(Second point):-
- पैरों के अंगूठे और उसके साथ वाली फिंगर(Finger) के जस्ट सेंटर(Just center) ले लीजिये|
- जहां आपको फोटो दिखाई जा रही है और फोटो में आपको ब्लैक डॉट(Black dot) दिखाए जा रहे है|
- वहां आपको प्रेस (press) करना है ।
तीसरा पॉइंट(Third point):-
हाथ की जो लिटल फिंगर(Little finger) है उसका सीधे वला हिस्सा ले लीजिये|
और जहां आपको रेड डॉट(Red dot) दिखाया जा रहा है वहां आप प्रेस(press) कीजिये ।
ये तीनो पॉइंट बहुत कमाल के है शरीर(body) में इन्सुलिन पैदा करने व् डाइबिटीज(Diabetes) को कंट्रोल करने के लिए|
और आपको दवाई (Medicine) लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी
ये थी जानकारी डाइबिटीज(Diabetes) को कैसे कंट्रोल करे|
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
दिव्या शर्मा
Our Other Posts
Benefits & loss of Dalchini
Leg Pain Relief
Health Benefits Of Carrot juice
Leg, Feet & Muscle Pain relief treatment, back pain, shoulder
Gout,Uric Acid Treatment