दोस्तों आज हम आपके साथ ऐसा नुस्खा शेयर करने जा रहे हैं जो सिर से लेकर पैरों तक सभी समस्याओं को दूर कर देगा | आपके शरीर में बुरा कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है, अगर आपके जोड़ों में बहुत दर्द (Joint pain) रहता है, आपकी हड्डियों से संबंधित कोई भी समस्याएं हैं, अगर आपको कब्ज की समस्या रहती है, आपका खाना अच्छे से नहीं पचता, आपके लीवर की कार्य क्षमता इतनी कमजोर (Liver damage) हो गई है, जब भी खाना खाए तो वह बाहर की तरफ आने लगता है | आपके यूरिन में कोई इंफेक्शन है या आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर है | इन सभी समस्याओं का अगर आपको सामना करना पड़ रहा है तो आपके लिए यह नुस्खा बहुत फायदेमंद है |
(और पढ़ें – अर्थराइटिस की समस्या का उपचार)
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
कौन लोग इसका सेवन कर सकते हैं :-
इसकी खास बात यह है कि यह बहुत जल्दी पच जाता है | इसे कोई भी ले सकता है, बच्चों से लेकर बड़ों तक कोई भी इसका सेवन कर सकता है |
(और पढ़ें – जोड़ो के दर्द का घरेलू उपचार)
कैसे करें नुस्खे को तैयार :-
आपने एक पैन लेना है उसके बाद इसके अंदर आपने एक गिलास दूध डालना है और उसे उबलने के लिए रख दीजिए | जब दूध को उबाला आ जाए तब इस दूध को आपने फाड़ना है यानी कि आप इसके अंदर एक नींबू डाल दीजिए | उसके बाद दूध फट जाएगा फिर आपने दूध को छान लेना है | छानने के बाद जो पानी हमारे पास बचेगा उस पानी का हमने सेवन करना है |
अब कुछ लोग कहेंगे कि हमें यह पानी का स्वाद अच्छा नहीं लगता तो आप जब आटा गूंदने के लिए पानी का इस्तेमाल करें तब आप इस पानी का ही इस्तेमाल करें दाल बनाते समय इस पाने को डाल दीजिए | इस तरीके से आप बड़े ही आराम से इस पानी का सेवन कर सकते हो |
पानी के फायदे :-
लीवर खराब होने की समस्या में फायदेमंद –
अगर आपके लीवर की कार्य क्षमता बहुत कमजोर है आप जो भी खाना खाते हैं वह पचता नहीं है तो आप रोजाना इस पानी का सेवन 10 से 20 ml तक करें |
(और पढ़ें – लिवर की समस्या का घरेलू इलाज)
हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में फायदेमंद –
आपका ब्लड प्रेशर हाई या कम रहता है तो भी आप इस पानी का सेवन जरूर करें |
नसों की ब्लॉकेज को खोलने के लिए फायदेमंद –
यह हमारे शरीर की सभी नसों मैं आई ब्लॉकेज को खोलने में काफी फायदेमंद है | यानी कि अगर आपके शरीर में बुरा कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो इस पानी का सेवन आप रोजाना कीजिए |
(और पढ़ें – नसों की समस्या का इलाज)
रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए फायदेमंद –
अगर आपकी रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो चुकी है | आप जल्दी ही बीमार हो जाते हैं तो आप इस पानी का सेवन जरूर करें |
यूरिन की समस्या में फायदेमंद –
अगर आपके यूरिन में कोई समस्या है या आपका यूरिन रुक रुक कर आता है या फिर यूरिन बहुत ज्यादा आता है तब भी आपने इस पानी का सेवन जरूर करना है |
हड्डियों की समस्याओं में फायदेमंद –
अगर आपके हड्डियों में कोई भी समस्या है या आपके घुटनों में कोई समस्या है जोड़ों में दर्द है, आपको उठने-बैठने में तकलीफ होती है तब भी आपने इसका सेवन रोजाना करना है तो आप इस पानी का सेवन रोजाना कीजिए |
(और पढ़ें – कैल्शियम की कमी को पूरा करने का घरेलू इलाज)
गैस में तेजाब की समस्या में फायदेमंद –
अगर आपके शरीर के अंदर बहुत ज्यादा एसिडिटी बनती हैं तो आपने इस पानी का सेवन जरूर करना है |
(और पढ़ें – घुटनों के दर्द का उपचार)
ये थी जानकारी जोड़ो का दर्द, लिवर खराब का घरेलू इलाज (Home remedies for Joint pain, Liver damage) के बारे में |
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
इस Post की वीडियो को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
नीचे दिए गए सभी कारणों से इस पोस्ट को पढ़ा जा सकता है :-
Joint pain Liver damage
लिवर
liver saaf karne ke upay
paneer ka pani pine ke fayde
phate dudh ka pani
fate hue dudh ki recipe
fate hue dudh ki recipe in hindi
फटे दूध का पानी कैसे उपयोग में
फटे दूध का पानी कैसे उपयोग में लाये इसके फायेदे
पनीर का पानी
पनीर के पानी के फायदे और उसे उपयोग करने के तरीके
fate hue dudh ke fayde
दिव्या शर्मा