
जिनको भी जोड़ों में दर्द है, गठिया की समस्या (Arthritis problem) है तो आज हम इस पोस्ट में आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसे डॉक्टर ने भी माना है कि यह जोड़ों के दर्द में, गठिया जैसी समस्या में भी औषधि की तरह काम करेगा | जिनकी मांसपेशियों में बहुत दर्द होता है उनके लिए भी बहुत फायदेमंद है | यह नुस्खा आपको जरूर अपनाना चाहिए इस नुस्खे में जो चीजें इस्तेमाल में लेनी है वह आपके घर में बहुत आराम से मिल जाएगी कैसे बनाना है उसके बारे में हम बात करेंगे इसको बनाने के लिए हमें कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी तो उनमें से सबसे पहली चीज है |
(और पढ़ें – कोलेस्ट्रॉल की समस्या को करें जड़ से खत्म)
इस पोस्ट को शुरू करने से पहले आपको एक बात बताना जरूरी है कि यह पोस्ट नीचे दी गईं वीडियो का लिखित रूप है | जो जानकारी इस वीडियो में दी गईं है वही जानकारी इस पोस्ट में भी दी गईं है |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
1. मेथी दाना – Fenugreek seeds

मेथी दाना शरीर से वायु रोग को बाहर करता है जोड़ों के दर्द को ठीक करता है इसकी तासीर गर्म होती है जो कि सर्दियों के दिनों में बहुत फायदेमंद है आपने दो चम्मच मेथी दाना लेना है |
(और पढ़ें – नसों की समस्या का इलाज)
2. अजवाइन – celery

अजवाइन ना केवल पेट के रोगों को दूर करने में फायदेमंद है बल्कि शरीर से वायु और दर्द को दूर करती है एक चम्मच के करीब अजवाइन लेनी है |
(और पढ़ें – हड्डियों को बनाएं मजबूत घरेलू उपाय से)
3. सोंठ – Dry gourd

सोंठ अदरक का सूखा हुआ रूप होता है यानी कि अदरक को सुखाने के बाद यह सोंठ का रूप ले लेती है हमने यहां पर सोंठ ली है यह गठिया की समस्या को दूर करने में बहुत फायदेमंद है |
(और पढ़ें – चेहरे की समस्या का घरेलू उपचार)
4. दालचीनी – Cinnamon

दालचीनी गठिया की समस्या (Arthritis problem) को दूर करने में बहुत फायदेमंद है जोड़ों के दर्द में भी बहुत फायदेमंद है |
(और पढ़ें – पाचन तंत्र को करें मजबूत)
5. सेंधा नमक :-

एक चम्मच के करीब हमने सेंधा नमक ले लेना है |
7. तेल :-
आप या तो सरसों का तेल ले लीजिए या आप तिल का तेल ले लीजिए सिर्फ आपने आधी कटोरी तेल लेना है |
(और पढ़ें – एसिडिटी की समस्या को खत्म करने का इलाज)
नुस्खे को कैसे तैयार करें –
आपने एक कड़ाही लेनी है उसे गैस पर रख दीजिए और गैस को चालू कर दीजिए सबसे पहले आप इसके अंदर तेल डाल दीजिए फिर आप इसके अंदर दालचीनी डाल दीजिए उसके बाद एक चम्मच के करीब मेथी दाना डाल दीजिए उसके बाद एक चम्मच के करीब अजवाइन डाल देनी है उसके बाद आप सोंठ डाल दीजिए उसके बाद आप आधा चम्मच सेंधा नमक डाल दीजिए फिर आपने इस तेल को कम से कम 5 से 7 मिनट तक पकाना है जब यह सारी चीजें अच्छे से भून जाए तब इनका रंग थोड़ा भूरा हो जाएगा तब आपने गैस को बंद कर देना है इसे आप 2 घंटे के लिए ढककर रख दीजिये उसके बाद आप इसे 2 घंटों के बाद छान लीजिए |
(और पढ़ें – मधुमेह का घरेलू उपचार)
तेल का इस्तेमाल कैसे व् किस जगह करें –
शरीर के जिस भी भाग में दर्द हो रहा है आप उस बात पर इस तेल की मालिश कीजिए |
कौन लोग इसका इस्तेमाल करें –
जिन लोगों को गठिया की समस्या (Arthritis problem) है या गठिया की समस्या के कारण सूजन आ चुकी है, दर्द रहता है तो वहां पर इस तेल का इस्तेमाल कीजिए आपको बहुत आराम मिलेगा |
सर्दियां आती है तब चलने फिरने में बहुत दिक्कत आने लग जाती है तो आप रोजाना इसी तेल से दिन के समय में मालिश कीजिए | उसके बाद आप धूप में बैठ जाइए ऐसा करने से आपको बहुत ज्यादा आराम मिलेगा और फायदा भी मिलेगा |
आपने एक बात का ध्यान रखना जब भी इस तेल से मालिश करें तब इस तेल को आप थोड़ा सा गुनगुना जरूर कर ले फिर इसकी मालिश करें |
(और पढ़ें – कैल्शियम की कमी को पूरा करने का घरेलू इलाज)
किन चीजों का सेवन नहीं करना :-
आपने फ्रीज में रखी हुई ठंडी चीजों का सेवन नहीं करना |
रात को खट्टी चीजों का सेवन नहीं करना |
खड़े होकर कभी भी पानी नहीं पिए |
खाना खाते समय बीच में कभी भी पानी ना पिए |
आप यह तो जानते ही हैं गठिया की समस्या (Arthritis problem) में शरीर के अंदर वायु बहुत ज्यादा बढ़ती है | गठिया की समस्या को वातरोग भी कहा जाता है तो इसी कारण आपको शरीर में बढ़ने वाली वायु को भी रोकना होगा तो उसके लिए आप गिलोय के जूस का सेवन कीजिए |
गिलोय का सेवन कैसे करें :-
आपने 3 से 4 इंच गिलोय की बेल का टुकड़ा ले लेना है | उसको हल्का सा कूट लेना है उसके बाद आप रात को सोते समय एक गिलास पानी में उसे डुबोकर रख दीजिए | सुबह उठकर आप उस पानी को उबाल लीजिए उबलने के बाद पानी को छानकर चाय की तरह सुबह खाली पेट पी लीजिए | ऐसा करने से वायु शरीर से बाहर होगी, खून साफ होगा, मधुमेह की समस्या है तब भी आपको बहुत फायदा मिलेगा |
ये थी जानकारी गठिया की समस्या का इलाज (Treatment of arthritis problem) के बारे में |
अगर आप को ये Post अच्छी लगी तो Comment कर के जरूर बताएं और अपने Friends के साथ जरूर शेयर कीजिएगा अगर अभी तक आप ने मेरी Website www.myfitnessbeauty.com को Subscribe नहीं किया है तो Subscribe कर लीजिए तांकि मेरे आने वाले Post के Notification और उसके Updates आप को मिलते रहें |
मिलते है Next Post में तब तक के लिए Good Bye |
इस Post की वीडियो को देखने के लिए नीचे Play बटन पर Click करें
इस पोस्ट की YouTube वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
नीचे दिए गए सभी कारणों से इस पोस्ट को पढ़ा जा सकता है :-
दिव्या शर्मा